गाज़ीपुर में लगाएं जाएंगे लाखों पौधे

गाजीपुर। जनपद में 05, 06 एवं 07 जुलाई को वृहद पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों को लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण के लिए गढ्ढों की खुदाई एवं वन विभाग से पौधे की उठान प्रत्येक दशा में 4 जुलाई तक सुनिश्चित करने तथा लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण हेतु सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लेने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी नेअधिकारियों को निर्देशित किया है कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 4150091 पौधे लगाने का लक्ष्य है। जिसमें लगभग 1088375 लाख पौधे वन विभाग द्वारा लगाया जाना है। शेष पौधो को विभिन्न विभागों जैसे ग्राम विकास, राजस्व, पंचायती, आवास विकास, औद्योगिक विकास, नगर विकास, लोक निर्माण विभाग, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, उद्योग, विद्युत, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, श्रम परिवहन, उद्यान सहित अन्य विभागो को वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि तिथिवार के साथ-साथ कार्यक्रम के अन्तर्गत लगाये जाने है। जिसमें  05 जुलाई को 29.457 लाख वृक्षारोपण का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, वह वन महोत्सव के रूप में लगाया जाना है। 06 जुलाई को 2.945 वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ साथ शक्ति वन हेतु चिन्हित स्थलों पर पौधरोपण का कार्य किया जाना है, 7 जुलाई को 2.945 लाख का वृक्षारोपण खाद्य्य वन हेतु चिन्हित स्थलों पर पौधारोपण कार्य किया जाएगा तथा 15 अगस्त को 6.15391 लाख वृक्षारोपण, वृक्षारोपण आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा शहीद निकाय में अमृत वन की स्थापना के रूप में लगाया जायेगा। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को पौध रोपण के पश्चात अनिवार्य रूप से उसकी जीओ टैगिंग कराने के साथ-साथ उसे प्रत्येक दिन सुरक्षा एवं बचाव रखने का भी निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी, डीएफओ, जिला विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.