तीन सड़को का हुआ लोकार्पण

गाजीपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा सोमवार को शहर के दो वार्डों में तीन सड़कों का लोकार्पण मुख्य अतिथि भाजपा की काशी क्षेत्र की उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा व नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने किया।इस अवसर पर सरिता अग्रवाल ने में कहा कि नगर की बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति के लिए हम सतत प्रयत्नशील है। लगातार सड़कों व गलियों का निर्माण, शुद्ध आरओ वाटर प्लान्ट, कुओं का सौन्दर्यीकरण, स्वच्छता आदि पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल न करने की अपील करते हुए कहा कि सरकार ने एक जुलाई से एकल प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है।पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा आज दो वार्डों के तीन सड़कों का लोकार्पण किया गया। जिसमें रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड के बड़ा महादेवा में गली नं0 5 योगेन्द्र सिंह चौहान के मकान से चन्द्रभान सिंह के मकान तक इंटरलाकिंग सड़क व ढक्कनयुक्त नाली निर्माण ।यह करीब 10 लाख के लागत से बनाया गया है। कपूरपुर वार्ड नं0 16 के दो सड़क राज पब्लिक स्कूल से मिलन मैरेज हाल वाली सड़क पर पुलिया तक इंटरलाकिंग सड़क व ढक्कनयुक्त नाली निर्माण करीब 23 लाख में एवं नंदिनी श्रीवास्तव के मकान से संलग्नक दो गली होते हुए अवधेश कुमार श्रीवास्तव के मकान तक दोनों तरफ ढक्कनयुक्त नाली व इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण करीब16 लाख रुपये की लागत से बनाकर जनहित में यातायात के दृष्टिगत आम जनता को समर्पित किया गया। उन्होंने नगर के विकास किए जा रहे कार्यों की भी चर्चा करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद आमजन को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। इस अवसर पर सरोज कुशवाहा ने नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व उनकी समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि सरिता अग्रवाल द्वारा हर छोटी-बड़ी समस्याओं के निदान हेतु जिस प्रकार से सफलतापूर्वक प्रयास किया जा रहा है वह प्रशंसनीय व अनुकरणीय है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.