छात्राओं में पौध वितरण कर विद्यालय प्रबंधक ने मनाया जन्मदिन

गाज़ीपुर। स्वर्गीय कमला पांडेय इंटरमीडिएट कॉलेज अमारी दुल्लहपुर के प्रबंधक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल पांडेय का जन्मदिन शुक्रवार को विद्यालय परिवार ने छात्राओं को अमरूद के पौध वितरण कर मनाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रैना भारद्वाज ने बताया कि इस विद्यालय की परंपरा रही है कि हम विद्यालय के किसी भी सहयोगी, अध्यापक, प्रधानाचार्य या कर्मचारी के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए राष्ट्र को समर्पित कार्यक्रम का क्रियान्वयन कराते हैं। जिससे छात्र छात्राएं प्रेरित हो और उनके अंदर राष्ट्रप्रेम पर्यावरण प्रेम एवं अपनी मातृभूमि के स्वच्छता एवं देखभाल के प्रति जागरूकता फैले। कार्यक्रम के तहत कक्षा 11 एवं 12 की छात्राओं को 101 फलदार अमरूद के वृक्ष वितरित किए गए। विद्यालय की उप प्रधानाचार्य सुमन यादव ने छात्राओं से वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल करने का तरीका बताया तथा परिजनों से उस पौधे की देखभाल की अपील की। उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए पीके सर ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है जो वर्षा, ऑक्सीजन के साथ पर्यावरण संरक्षण में सहायक है। इस दौरान डॉ शिप्रा दुबे, शिवानी पंडित, अजय पांडे, अमित दुबे, अभिषेक पांडे व चंद्रिका सोनकर आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.