गाजीपुर। सदर ब्लाक सभागार में सफाई कर्मी रहे स्व. सुशील कुमार विश्वकर्मा के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसमें सभी सफाई कर्मियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्वासुमन अर्पित किया। जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी मंजेश यादव ,प्रदेश उपाध्यक्ष ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जय प्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू , जिला कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी, विनय कुमार, चंदन प्रजापति, अशोक, अनीता यादव, सुनीता यादव एवं सभी साथी कर्मचारी उपस्थित थे। उपस्थित साथी कर्मचारियों द्वारा स्वर्गीय सुशील कुमार विश्वकर्मा के कार्यों के योगदान को याद किया गया। मालूम हो पिछले कई दिनों से बिमार चल रहे सुशील विश्वकर्मा का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे बीएचयू ले गये। जहां उपचार के दौरान रविवार को उसका निधन हो गया।