राहगीरों के लिए छात्र नेता परेशान, सौंपा एसडीएम को पत्रक

गाजीपुर। गर्मी के दिनों में सड़कों पर चलने वाले राहगीरों सहित स्कूली बच्चों को शुद्ध पेयजल से वंचित न होना पड़े इस उद्देश्य से नगर पालिका परिषद द्वारा नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों सहित पूरे नगर में पेय जल आपूर्ति के लिए आरओ प्लांट लगाए गए थे। लेकिन सही देख-रेख व सही ढंग से रख-रखाव न होने के कारण सारे के सारे मशीन बंद होकर खराब हालत में सिर्फ सड़क व चौराहों की शोभा बढा रहे हैं। प्यासे राहगीरों के लिए लगे इन मशीनों का अब कोई मतलब नहीं रह गया है। जिसको लेकर छात्र नेता उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में नगरवासियों ने सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा को पत्रक सौंपा। समाजसेवी दीपक ने बताया कि प्रमुख चौराहों व मंदिरों के पास R.O. वाटर उपकरण लगाया गया है। परन्तु नगरपालिका की घोर लापरवाही की वजह से करोड़ों की लगात से लगे उपकरण अब बदहाल स्थिति में पड़े हुए हैं। उसी की मरम्मत कर सुचारू रूप से जनहित में चालू करने की मांग को लेकर आज हम सभी ने सदर एसडीएम से इस समस्या का समाधान जल्द-जल्द करने का आग्रह किया है। जिस पर प्रतिभा मिश्रा के द्वारा अतिशीघ्र इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है। पत्रक सौंपने वालों में शिवम पाल, शैलेश यादव, अभिषेक गौण, राजदीप रावत, संतोष कुमार इत्यादि मौजूद थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.