रिक्रूट आरक्षियों को शुभकामनाओं के साथ एडीजी ने दिलाई शपथ, कहा…..

गाजीपुर। पुलिस लाइन में मंगलवार को रिक्रूट आरक्षियों (पीएसी) का 6 माह का प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न हुआ। जिसको लेकर एक दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रहे अपर पुलिस महानिदेशक राम कुमार ने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। समारोह के दौरान 258 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा पूर्ण साज-सज्जा व उत्साह के साथ मार्च पास्ट किया। प्रशिक्षण के दौरान आईटीआई/पीटीआई द्वारा प्रशिक्षुओं को गहन प्रशिक्षण देने के साथ ही रिक्रूटों को अच्छे व्यवहार, कुशल नेतृत्व व आधुनिक समाज की जरुरतों के अनुसार योग्य व तकनीक एवं नये-नये नियम-कानून, विशेष अधिनियम एवं शस्त्रों के प्रयोग में दक्ष बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने रिक्रूट आरक्षियों को निष्ठा, ईमानदारी एवं सतर्कतापूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के लिए ‌शुभकामनाएं दी। उन्होंने भारतीय संविधान व कानून का पालन करने एवं कराने की आरक्षियों को शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि आप सभी गरीब, जरूरतमंद, असहाय, पीड़ित लोगों की मदद को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा प्रदेश व पुलिस विभाग का नाम रोशन करेंगे। कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने प्रशिक्षण, आचरण एवं कौशल से अपने उच्चाधिकारियों के निर्देशन में कार्य करते हुये विभिन्न चुनौतियो पर निश्चय ही विजय पाएंगे। समारोह के दौरान एडीजी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामधारी चौरसिया सहित जनपद के समस्त अधिकारी, थाना प्रभारी निरीक्षक एवं पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। इसके बाद अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस लाइन में बने सभागार कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.