खराब सड़कों को लेकर डीएम से मिले अनिल पाण्डेय

खराब सड़कों को लेकर डीएम से मिले अनिल पाण्डेय

दुल्लहपुर (गाजीपुर) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार पांडे मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के सड़क मरम्मत करने एवं सड़कों पर पानी बहाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग का पत्रक सौंपा। अनिल पांडे ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर कहा कि शासन की मंशा के विपरीत मानक को ताक पर रखकर कुछ जगह हुए सड़क निर्माण कार्य की जांच कराई जाए एवं खराब सड़कों का निर्माण तत्काल कराया जाए। कहा कि सड़क निर्माण के बाद सड़क खराब करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने डीएम से कहा कि प्रांतीय खंड सड़क पर बुजुर्गा, दुल्लहपुर बाजार एवं जलालाबाद नायकडिह मार्ग पर आम जनों द्वारा पानी बहाने के कारण सड़के खराब हो गई हैं, जिससे सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई। कहा कि सरकार सड़कों के निर्माण में लगी है और कुछ विरोधी मानसिकता के लोग अपना पानी सड़कों पर बहा कर सड़क खराब कर रहे हैं। जिससे सरकार के छवि पर असर पड़ रहा है और उनके द्वारा किए गए सड़कों में गड्ढे के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। इसलिए उनके विरुद्ध कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करने का कष्ट करें। इस दौरान अजय चौहान, रामबचन चौहान एवं लाल बहादुर चौहान आदि रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.