एसपी ने किया पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
गाजीपुर। मंगलवार की रात पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे चेकिंग करने रजागंज चौकी पहुंच गये। जहाँ पुलिसकर्मियों द्वारा वाहनों की चेकिंग न करने तथा कर्तव्यों के प्रति लापरवाही करते हुए पाये जाने पर चौकी पर नियुक्त सभी आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक थाना सुहवल, रेवतीपुर व थाना गहमर पहुंचे। जहां उन्होंने रात्रि गश्त, पहरा, कार्यलेख इत्यादि की चेकिंग की और सख्त निर्देश दिया कि कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जो लापरवाही करते हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ संबंधित कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि
पुलिस अधीक्षक के इस लाइन हाजिर करने के कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।