सावन माह में रहेगा रुट डायवर्जन

सावन माह में रहेगा रुट डायवर्जन

गाजीपुर। सावन माह में पड़ने वाले सोमवार को भोले भंडारी का जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में कांवरिया महाहर धाम सहित अन्य धाम के लिए एक दिन पूर्व रविवार को नगर के विभिन्न गंगा घाटों से जल लेकर रवाना होते है। कांवरियों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे ने रुट डायवर्जन का निर्देश दिया है। इस निर्देश के अनुसार 17-18 जुलाई, 24-25 जुलाई, 31 जुलाई/01 अगस्त तथा 07-08 अगस्त को दोपहर 12 बजे से सोमवार की शाम को सायं 06 बजे तक रुट डायवर्जन रहेगा।
जनपद क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए डावर्जन स्कीम लागू होगी। इसके अनुसार भूतहियाटांड़ से जाने वाले यात्री वाहन, रोडवेज, प्राइवेट, हल्के वाहन लंका तिराहे तक जा सकेगें। लंका तिराहे पर लगे बैरियर के आगे विशेश्वरगंज की तरफ किसी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, बल्कि उन्हें सासंद तिराहे की तरफ मोड़ दिया जायेगा। रौजा तिराहा से भारी भार वाहन/मध्यम या किसी प्रकार के वाहन शहर में नहीं जा सकेगें। बैरियर लगाकर वाहनों रोके जाने की व्यवस्था की जाएगी। मुहम्मदाबाद की तरफ से आने वाले भारी भार वाहन को नोनहरा थाना अटवां मोड़ से कासिमाबाद की तरफ मोड़ा/रोका जाएगा, जो सोमवार को स्थिति सामान्य होने तक वहीं रूके रहेगें। मुहम्मदाबाद की तरफ से आने वाले हल्के वाहन आलमपट्टी चौराहा से शहर की ओर मोड़ दिए जाएंगें, जो कांवरिया मार्ग को छोड़कर फुल्लनपुर क्रासिंग से शहर की ओर जाएंगे। रोडवेज वाहन भुतहियाटांड़ से लंका तिराहा होते हुए रेलवे स्टेशन रोड से दाहिने मुड़कर रोडवेज स्टैंड पर जा सकेंगे। रोडवेज की गाड़िया जो गाजीपुर डिपो से चलेंगी, वह स्टेशन मार्ग होते हुए फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग से दाहिने-बाएं जा सकती हैं। लंका प्राइवेट बस स्टैंड की गाड़ियां लंका तिराहा से विशेश्वरगंज की तरफ नहीं जाएंगी, बल्कि भुतहियाटांड़ से जाएंगी। मुहम्मदाबाद अथवा शहर से हल्के वाहन हमीद सेतु की तरफ जाएंगे, भारी भार वाहन नहीं जाएंगे। सुहवल-जमानियां की तरफ से भारी भार वाहन हमीद सेतु की तरफ नहीं जाएंगे। थानाध्यक्ष गहमर, भदौरा में भारी भार वाहनों को दिलदारनगर, जमानिया की तरफ मोड़ने के लिए बैरियर लगाएंगें। मऊ जनपद से बढु़वा गोदाम थाना सरायलखंसी से भारी भार वाहनों को जनपद गाजीपुर में नहीं आने दिया जाएगा, उन्हें आजमगढ़ मार्ग पर डायवर्ट करा दिया जाएगा। यदि कोई भारी भार वाहन आ जाता है तो चौकी प्रभारी मटेहूं/थाना प्रभारी मरदह मटेहूं चौकी पर बैरियर लगाएंगे तथा हल्के वाहनों को मरदह तिराहे तक आने अनुमति होगी। मटेहूं चौकी से जंगीपुर तक बायां लेन बंद रहेगा। चौकी प्रभारी मटेहूं बैरियर लगाकर वाहनों को रोकेंगे। आजमगढ़, मऊ से चिरैयाकोट होते हुए वाराणसी जाने वाली वाहनों को जलालाबाद तिराहे से शादियाबाद की तरफ मोड़ दिया जाएगा, जो शादियाबाद, सैदपुर, बिहारीगंज, डगरा से चंदवक जौनपुर के रास्ते वाराणसी को जाएंगे। यदि कोई वाहन किसी प्रकार से बिरनो से होते हुए गाजीपुर की तरफ आ जाता है तो उसे यादव मोड़ जंगीपुर पर बैरियर लगाकर नसीरपुर की तरफ मोड़ दिया जाएगा, जो भुतहियाटांड़ पर आ जाएगा। थानाध्यक्ष खानपुर/प्रभारी निरीक्षक सैदपुर चंदवक, जौनपुर से आने वाले भारी भार वाहनों को डहराकलां पर रोकेंगें तथा जो वाहन उसके बाद भी निकलकर आ जाएंगें तो उन्हें औड़िहार तिराहा पर रोका जाएगा। चौकी प्रभारी सिधौना चौकी के सामने बैरियर लगाएंगे तथा किसी प्रकार के भारी भार वाहनों/मध्यम माल वाहनों को वाराणसी की तरफ नहीं जाने देगें। प्रभारी निरीक्षक सैदपुर अपने थाने के सामने बैरियर लगाएंगें तथा किसी भी वाहन को रविवार की शाम चार बजे से सोमवार अग्रिम आदेश तक वाराणसी की तरफ नहीं जाने देंगे। औड़िहार तिराहे से रजवारी पुल तक बायां लेन बंद रहेगा। प्रभारी निरीक्षक सैदपुर बैरियर लगाकर वाहनों को रोकेंगे। विशेष छूट बंदी के दौरान आकस्मिक वाहन जैसे एम्बुलेंस, मरीज वाहन, स्कूली वाहन व फायर टेंडर अपने गंतव्य मार्ग से जाएंगे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.