सेवानिवृत्त को दी गई विदाई

सेवानिवृत्त को दी गई विदाई

गाजीपुर। पशुधन प्रसार अधिकारी संघ द्वारा शुक्रवार को विदाई/सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सेवानिवृत्त हुए पशुधन प्रसार अधिकारियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई। इस मौके पर अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी राजकीय दायित्व से सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन यह समाज के अग्रणी प्रहरी के रूप में आगे भी कार्य करते रहेंगे और समाज में सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते रहेंगे।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांग किया की सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का जितना देयक है, उसका अविलंब भुगतान कर दें, उनका असली सम्मान यही है। उन्होंने कहा कर्मचारी अपने मांगो के प्रति सचेत होकर संगठन को मजबूती प्रदान कर संघर्ष के लिए तैयार रहे, क्योंकि संगठन में वह शक्ति है कि आपके मान-सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहता है। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों श्रीराम सिंह और शाहनवाज हुसैन पशुधन प्रसार अधिकारी शामिल रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के अध्यक्ष उमेश दुबे, उमाशंकर उपाध्याय, जयप्रकाश सिंह, अभय सिंह, संतोष सिंह, सुषमा यादव, ओमप्रकाश यादव, सुरेश राय, नफीस, प्रदीप यादव आदि उपस्थित थे। संचालन शशिभूषण कुमार ने किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.