20 जुलाई तक भर सकते हैं परीक्षा फार्म
गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबंधित महाविद्यालयों के बीए/बीएससी प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी जो परीक्षा फार्म भरने से किन्ही कारणों से वंचित हो गए हैं या जिन्होंने अभी तक परीक्षा फार्म नहीं भरा है। वे 18 जुलाई से 20 जुलाई के मध्य अपना परीक्षा फार्म विलंब शुल्क के साथ भर सकते हैं। यह उनके लिए परीक्षा फार्म भरने का अंतिम अवसर है। इसकी जानकारी राजकीय महिला पीजी कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ शिवकुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की वे छात्राएं जो अभी तक परीक्षा फार्म नहीं भरे हैं वे अविलंब अपना परीक्षा फॉर्म भर कर महाविद्यालय कार्यालय से संपर्क करें। इसके पश्चात किसी भी छात्रा को परीक्षा फॉर्म भरने का अवसर नहीं मिलेगा तथा परीक्षा फार्म न भरने वाली छात्राएं द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगी। इसका समस्त उत्तरदायित्व संबंधित छात्रा का होगा।