सिधौना से मऊ सीमा तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर रहेगा प्रतिबंध
गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह ने बताया है कि 14 जुलाई से श्रावण मास प्रारम्भ हो गया है। श्रावण मास मे काफी संख्या मे श्रद्धालु/कावड़ यात्रियों का दिन-रात राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य मार्गो से जनपद में स्थित मुख्य मंदिरो मे जलाभिषेक के लिए आवागमन होता है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 31 (वाराणसी से गोरखपुर) पर छोटे-बडे़ वाहनों के चलने से दुर्घटना होने की सम्भावना एवं शान्ति एवं कानून व्यवस्था खराब होने को लेकर वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन तारीखों में कावड़ियों के आवागमन हेतु वाराणसी- गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर मऊ सीमा के मटेहुॅ पुलिस चौकी से सिधौना स्थित रजवाड़ी पुल तक दाहिने लेन को 16 जुलाई की रात्रि 12 बजे से 18 जुलाई की रात्रि 12 बजे तक, 23 जुलाई की रात्रि 12 बजे से 25 जुलाई की रात्रि 12 बजे तक एवं 6 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 8 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक सुरक्षित किया गया है। श्रावण मास मे कावड़ियों को दर्शन पूजन में किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो इसके दृष्टिगत वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर मऊ सीमा मटेहुॅ पुलिस चौकी से सिधौना स्थित रजवाड़ी पुल तक दाहिने लेन का कावड़ियों के आवागमन हेतु सुरक्षित रखा जायेगा। उस (दाहिने लेन ) पर उपर्युक्त तिथियों/समयावधि के अन्दर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। बायें लेन पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन यथावत चलता रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।