मांगे पूरी न होने पर भड़के शिक्षक, धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
शिक्षक हितों की रक्षा के लिए होगा सड़क से सदन तक संघर्ष- चौधरी दिनेश चन्द्र राय
गाजीपुर। मांगे पूरी कराने को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के तत्वावधान में डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित मांगों का ज्ञापन सौंपा।शनिवार को विकास भवन स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आयोजित धरने पर बोलते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौधरी दिनेश चन्द्र राय ने शिक्षकों से अपनी जायज मांगों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने संगठन की चर्चा करते हुए संगठन को मजबूत करने की अपील की। शिक्षकों को बताया कि शिक्षकों ने संघर्ष और संगठन की ताकत के माध्यम से वेतन वितरण अधिनियम, चयन बोर्ड अधिनियम और सेवा सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। उन उपलब्धियों को अक्षुण्ण रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। बताया कि अभी तक 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते की किस्त का भुगतान नहीं किया गया है। कक्ष निरीक्षक और बोर्ड परीक्षा के पारिश्रमिक का भुगतान भी लंबित है। जिसको लेकर गुस्सा जताया और संघर्ष का आह्वान किया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विवेकानन्द गिरी ने 17 सूत्री ज्ञापन की मांगों में पुरानी पेंशन की बहाली, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण करने की बात कही। पूर्व अध्यक्ष नारायण उपाध्याय ने शिक्षकों के एकजुटता का आह्वान किया। पूर्व अध्यक्ष सौरभ पाण्डेय ने शिक्षकों से अपने जायज मांगों के लिए संघर्षरत रहने की अपील की। जिला मंत्री प्रत्युष कुमार त्रिपाठी ने वित्तविहिन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन की बात कही। संगठन मंत्री अमित कुमार राय ने कहा कि शिक्षकों ने संघर्ष और संगठन की ताकत के माध्यम से वेतन वितरण अधिनियम चयन बोर्ड अधिनियम और सेवा सुरक्षा जैसी उपलब्धियों हासिल की है। धरने में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष रामानुज सिंह, डॉ रियाज अहमद (कोषाध्यक्ष), रत्नेश राय, अब्दुल अहद खॉ. शैलेन्द्र यादव, अनिल कुमार राय, विपिन पाण्डेय, रामजी राय, नरेन्द्र राय, सियाराम सिह, सत्यदेव राय, कुँवर अविनाश गौतम, राणा प्रताप सिंह, प्रकाश चन्द्र दूबे, इं अरविन्द नाथ राय, अनन्त कुमार सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव, डीएस राय, बालेन्द्र तिपाठी, कैलाश यादव, रत्नाकर यादव, ओमकार सिंह, आत्मानन्द यादव, वंशनारायण यादव, मारकण्डे यादव, अमरेन्द्र सिंह, विजय कुमार श्रीवास्तव, वीरबहादुर सिंह, उदयप्रताप सिंह, कमलेश प्रजापति, राजेश सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह, रविन्द्रनाथ तिवारी, योगेन्द्र नाथ सिंह, अभिषेक राय, मनोज कुमार सिंह, विष्णु शंकर पाण्डेय, मुकेश सिंह, संजय पाण्डेय, कौशलेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार वैश्य, सूर्य प्रकाश राय, नरेन्द्र सिह, जयशंकर राय, अनिल कुमार दूबे, उमेश कुमार राय, सत्येन्द्र कुमार सिंह, राघवेन्द्र सिंह, पुष्कल तिवारी, पंकज कुमार राय, गौरव सिंह आदि प्रमुख रहे। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह तथा संचालन चौधरी दिनेश चन्द्र राय ने किया।