गाज़ीपुर में घटे रेट से स्वकर जमा होना शुरु
गाजीपुर। नगर पालिका में घटे रेट से स्वकर जमा होना शुरू हो गया । मंगलवार को आज कई लोगों नगर पालिका कार्यालय में स्वयं जाकर स्वकर का पैसा जमा कर रसीद प्राप्त किया।नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि घटे रेट से स्वकर जमा करने वाले प्रथम व्यक्ति उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विजय शंकर वर्मा बने, जिन्होंने कार्यालय में आकर स्वयं से रु. 14,102 जमा किया। जबकि पूर्व में इनका टैक्स 28,204 बना था। इसी तरह ओमप्रकाश चौरसिया निवासी जेरकिला निवासी ने रु. 27,848 जमा किया गया। जबकि पूर्व की दर से इनका 61,024 टैक्स बन रहा था। इसके अतिरिक्त मुश्ताक खां सट्टी मस्जिद द्वारा भी रु. 23,276 जमा किया गया है। जबकि पहले वाले रेट से 60,546 टैक्स बनता था। प्रतिष्ठित डेन्टिस्ट डा. मनीष राय ने भी रु. 33,726 जमा किया। जबकि पूर्व में पुराने दर से 67,430 टैक्स बना था।इन सभी लोगों ने नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं सभी सभासदों को स्वकर घटाने के लिए बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर की। पूर्व अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने आज जिन लोगों ने स्वकर जमा किया है, उनके प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर की जनता को बहुत बड़ी राहत दी गई है। घटे रेट से स्वकर जमा होना शुरू हो गया है। उन्होंने सभी नगरवासियों से अपील किया है कि स्वकर के घटे हुए रेट से लोग अपना टैक्स जमा करें। नगर पालिका परिषद नगर के बहुमुखी विकास के लिए कृतसंकल्पित है। जिन लोगों का स्वकर बकाया है, वह शीघ्र स्वकर जमा कराएं। नगर पालिका परिषद स्वच्छ, सुंदर एवं विकसित गाजीपुर की दिशा में कार्य कर रही है, जिसमें आम नागरिकों के सहयोग की अपेक्षा है।