बन्द रहेगी विद्युत आपूर्ति
गाजीपुर। 220 के०वी० रसड़ा- भदौरा डी.सी लाईन के लोकेशन संख्या 34/0 से 35/0 के बीच तार खिंचने का कार्य 21 जुलाई से 24 जुलाई को होना है। उक्त कंडक्टर को 33 के०वी० करीमुद्दीनपुर एवं 33 के०वी० दुबिहा वितरण लाइनों के उपर से खींचना है। जिसका काम 21 जुलाई से 24 जुलाई को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक चलेगा। जिसके कारण 33 के०वी० करीमुद्दीनपुर एवं 33 के०वी० दुबिहा वितरण लाईनों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी उपखंड अधिकारी ट्रांसमिशन अंधऊ आशीष वर्मा ने दी।