लखनऊ।सीएम योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद स्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग में हुए तबादला कांड में दोनों विभागों में हुए तबादलों में गड़बड़ी पर जांच बैठा दी है। जिसकी रिपोर्ट आते ही कई अफसरों पर कार्रवाई तय माना जा रहा है।प्रांतीय चिकित्सा सेवा (पीएमएस) संवर्ग के डाक्टरों के तबादलों में हुई गड़बड़ियों को लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी की मुख्यमंत्री कार्यालय में बुधवार देर रात तक बैठकों का सिलसिला चलती रही। बैठक में डाक्टरों के तबादलों में कहां-कहां गड़बड़ियों हुई हैं इस पर विस्तृत चर्चा की गई। हर स्तर पर गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई किया जाना तय माना जा रहा है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में तबादलों में गड़बड़ी पर लिए गए सख्त एक्शन के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।
जांच के लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में बनी कमेटी में अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी व अपर मुख्य सचिव, आबकारी संजय भूसरेड्डी शामिल हैं। माना जा रहा है कि कमेटी दो दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। स्वास्थ्य विभाग में प्रांतीय चिकित्सा सेवा (पीएमएस) संवर्ग के डाक्टरों के 30 जून को किए गए स्थानांतरण में काफी गड़बड़ियां सामने आईं थी।