बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

गाजीपुर। 24 जुलाई 2022 को 132 केवी अंधऊ पावर हाउस से निर्गत प्रकाश नगर, जखनिया की सप्लाई 9 बजे से 1 बजे तक तथा फीडर रौजा, पारा, हंसराजपुर ,10 एमवीए 1 की सप्लाई 9 से 11 बजे तक अंधऊ विद्युत उपकेंद्र पर मरम्मत और बस बार बदलने के कारण से बाधित रहेगी। समय परिवर्तन भी हो सकता है। अपरिहार्य कारणों से शट डाउन निरस्त भी हो सकता है। यह जानकारी उपखंड अधिकारी ट्रांसमिशन गाजीपुर एल0के0 प्रजापति द्वारा दी गई।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.