छात्रों के शुल्क को वापस नहीं किया तो होगा धरना-प्रदर्शन:दीपक

छात्रों के शुल्क को वापस नहीं किया तो होगा धरना- प्रदर्शन:दीपक

गाजीपुर। छात्र नेता दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रों ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा बीए, बीएससी, बीकॉम, बीपीई, प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म में लिए गए अतिरिक्त शुल्क 500 छात्रों को वापस कराने को लेकर 28 जुलाई से पीजी कॉलेज के प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के सम्बन्ध में कुलपति के नाम संबोधित पत्रक सोमवार को प्राचार्य डॉ राघवेन्द्र पाण्डेय को सौंपा। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा बी०ए०,बी०एस०सी०, बी०काम०बी०पी०ई० प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने हेतु छात्रों से गलत अतिरिक्त शुल्क 500 रूपयें लिया गया है। जो छात्र हित में उचित नहीं है। कहा कि हम लोगों ने इस सम्बन्ध में 30 जून को कुलपति को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था फिर भी छात्रहित में निर्णय न आने से छात्रों की भावना आहत हैं। जिसको लेकर छात्र अपने मांग के समर्थन में पीजी कॉलेज के प्रांगण में 28 जुलाई से सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने को बाध्य हैं। इस दौरान सभी छात्रों ने एक स्वर में कहा कि जब तक मांग पूर्ण नहीं हो जाती है तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम प्रतिलिपि सम्बंधित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को भी भेजा है। पत्रक सौंपने वालों में दुर्गेश यादव,धीरज सिंह, रविकांत यादव,शिवम पाल,धन्नजय सिंह कुशवाहा, अभिषेक यादव रिशु, प्रवीण पाण्डेय, अभिषेक वर्मा,रौहन यादव इत्यादि छात्र मौजूद थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.