नवागत नगर एसडीओ ने संभाला कार्यभार
गाजीपुर।पिछले 16 जुलाई को नगर एसडीओ गुलाब प्रसाद कोठारिया ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध गति से बिजली मिले, यह मेरी पहली प्रथामिकता होगी। बिजली चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।चेकिंग के दौरान जो भी चोरी करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए अन्य विभाग कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ताओं के दरवाजे सही समय पर सबी बिजली बिल पहुंचाने का कार्य मेरी पहली प्राथमिकता होगी। फील्ड में बिजली मेंटनेंस को लेकर बराबर क्षेत्र के अवर अभियंताओ को दिशा-निर्देश दिया जा रहा। मैं खुद फील्ड में सभी फीडरों का क्रास चेकिंग कर रहा हूं। जहां भी तार ढीले है, उसके मरम्मत कार्य के लिए लाइनमैनों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी दस हजार से ऊपर के बकाएदार है, वह अपना बिल का भुगतान समय रहते कर दे। ऐसा न करने पर उन्हें विभागीय कार्रवाई का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उपभोक्ताओं से अपील किया किसी भी हाल में बिजली चोरी न करें। वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें। इस दौरान जो भी कटिया या बाईपास बिजली का उपयोग करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।