डीएम ने अच्छे कार्य के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को दिया प्रमाण पत्र

डीएम ने अच्छे कार्य के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को दिया प्रमाण पत्र

गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह के अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सोमवार को विकास भवन सभागार में हुई। बैठक में संदीप सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बनगांवा एवं अर्चना यादव सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुभाखरपुर को अच्छे कार्य हेतु प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, जे0एस0वाई के भुगतान, मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, 108/102 एम्बुलेंस की उपलब्धता, आशा /जे एस वाई भुगतान, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन, कोविड-19 टीकारण एवं अन्य बिन्दुओ पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान उन्होने जननी सुरक्षा योजनार्न्तगत गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव के सम्बन्ध मे जानकारी लेते हुए बिरनो, रेवतीपुर, कासिमाबाद एवं गोड़उर स्वास्थ्य केन्द्र पर संस्थागत प्रसव में कमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने प्रसव उपरान्त लाभार्थियों/आशाओ को दिये जाने वाले जेएसवाई के भुगतान के सम्बन्ध में शत-प्रतिशत भुगतान का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जिन-जिन स्वास्थ्य केन्द्रो पर जे एस वाई भुगतान पेन्डिग है उसका ततकाल निस्तारण करवाते हुए भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आरोग्य योजनान्तर्गत जनपद में बनाये गये गोल्डेन कार्ड की जानकारी ली तथा प्रत्येक पात्र लाभार्थी परिवार का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड जारी करने का निर्देश दिया। उन्होनेे कहा कि कोई भी पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर बताया गया कि जनपद प्रदेश में दूसरे स्थान है। जिस पर जिलाधिकारी ने प्रशन्नता जाहिर करते हुए आगे भी इसी तरह के क्रियान्वयन पर बल दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्यचिकित्साधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डी पी सिन्हा एवं समस्त एम ओ वाई सी एंव अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.