एसपी ने किया निरीक्षण, दिया निर्देश
गाजीपुर।बुधवार को पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने मुहम्मदाबाद कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा। एसपी ने निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, हवालात, मालखाना आदि को देखा। इस दौरान जहां भी किसी प्रकार की कमी पाई गई, उसे दुरुस्त कराने का संबंधित को निर्देश दिया। इसके उपरांत अपराध से संबंधित रजिस्टरों का निरीक्षण करते हुए अपराध एवं अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। गैगेंस्टर एक्ट के तहत हुई कार्यवाही की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं की शिकायतों को महिला हेल्प डेस्क की कर्मचारियों द्वारा ध्यानपूर्वक सुना जाए। उनके साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समय से निराकरण किया जाए। कहा कि थाना परिसर सहित कार्यालयों में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए। फाइलों का रख-रखाव सही ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए लगातार गश्त किया जाए। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए। उसके साथ सख्ती से पेश आया जाए, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो। सही लोगों को किसी भी हाल में परेशान न किया जाए।