गाजीपुर।शुक्रवार की दोपहर नंदगंज थाना क्षेत्र के फोरलेन पर नैसारा हनुमान मंदिर के पास दुग्ध वाहन और स्कूली मैजिक वैन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में मैजिक चालक सहित दो बच्चे घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमकेटीएम पब्लिक स्कूल नैसारा की एक बजे छुट्टी होने पर मैजिक वैन चालक बच्चो को लेकर घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान नैसारा फोरलेन पर हनुमान मंदिर के पास रोड क्रास करते समय गाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार दुग्ध वाहन से सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मैजिक चालक कुबेर पासवान (55) और बच्चे परी यादव (7), निवासी कुंवरपुर तथा भरत (6) निवासी देवसिहां घायल हो गए। घायल चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उपचार के बाद चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि घायल बच्चों का उपचार स्थानीय चिकित्सक से कराया गया। इस संबंध में नंदगंज थानाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दुग्ध चालक और वाहन कब्जे में ले लिया गया।