गाजीपुर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया है कि शनिवार को जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में राजकीय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी कम्पनियॉं रोहित हाईब्रीड सीड्स प्रा0लि0 एवं वेलफेयर कम्यूनिटि प्रा0लि, वाराणसी द्वारा सुपरवीजन, मैनेजर, एकाउण्टेन्ट, डेली वर्कर, हेल्फर, कम्प्यूटर आपरेटर आदि पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस मेले में लगभग 195 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 63 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस दौरान सेवायोजन कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।