वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” के अध्यक्ष मनोनीत।
गाज़ीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” के कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक हरिशंकरी स्थित कमेटी के कार्यालय में सोमवार की शाम हुई। जिसमें आगामी रामलीला मंचन की तैयारियों के बारे में मंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चा तिवारी ने उपस्थित सदस्यों संग चर्चा करते हुए पूर्व अध्यक्ष स्व. दीनानाथ गुप्त के निधन के बाद रिक्त हुए अध्यक्ष पद पर अध्यक्ष चुनाव की भी बात कही। इसी क्रम में उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह “वीनू” ने कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य व उपाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव का नाम कमेटी के अध्यक्ष के रूप में प्रस्तावित किया। जिसका सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से करतल ध्वनि से समर्थन करते हुए उन्हें कमेटी का नया अध्यक्ष मनोनीत किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने पद पर निष्ठा पूर्वक कार्य करने व सभी से सहयोग की भी अपील की।
हरिशंकरी स्थित कार्यालय में चली इस बैठक के बाद मंत्री बच्चा तिवारी और कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने आज़ादी के 75 वे वर्ष के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर सदस्यों में तिरंगा वितरण का कार्य किया। जिसके बाद सभी उपस्थित सदस्यों ने तिरंगा संग फोटो भी सनद कराई और घर पर तिरंगा लगाकर राष्ट्र के प्रति अपने ज़िम्मेदारियों के निर्वाहन का संकल्प भी लिया। ओमप्रकाश तिवारी बच्चा ने बताया कि आगामी अनंत चतुर्दशी से दस दिवसीय रामायण पाठ के आयोजनोपरांत रामलीला मंचन का कार्य परंपरागत तरीके से 21 सितंबर से प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, मंत्री ओमप्रकाश तिवारी “बच्चा” पंडित लव त्रिवेदी, वीरेश राम वर्मा, लक्ष्मी नारायण, अशोक अग्रवाल, अजय अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, के साथ कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे, इस बैठक की अध्यक्षता कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश चन्द्र वर्मा ने की।