गाजीपुर। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में “भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में नरम दल एवं गरम दल” नामक विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सत्या रही। द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः प्रीति और करिश्मा रही। राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद नोडल अधिकारी डा अमित यादव ने भाषण प्रतियोगिता का संयोजन किया और बताया कि आजादी के 75 वे वर्ष में युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता संघर्ष और उसके विविध आयामों से परीचित कराने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. सविता भारद्वाज ने की। उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं के साथ साथ जनपद वासियों से आजादी का जश्न हर घर पर तिरंगा लहराकर मनाने की अपील की। कार्यक्रम संयोजन में डा.रामनाथ केसरवानी, डा संगीता मौर्य, डा नेहा कुमारी, डा गजनफर सईद ने सहयोग किया।