विद्युतकर्मियो ने दिया धरना।
गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड द्युतीय आमघाट के प्रांगण में विद्युतकर्मियो के द्वारा बुधवार को विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें जिले के समस्त संविदा कर्मी, मीटर रीडर, कम्प्यूटर ऑपरेटर ने अपने मांगो एव नियमित मजदूरी को लेकर धरना दिया। इस दौरान विद्युत मजदूर पंचायत के जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने धरने को संबोधित करते हुवे बताया कि पिछले तीन महीने से मीटर रीडरों का मानदेय नही मिला है एव पिछले एक साल से किसी भी रीडरों का पीएफ एव ईएसआई नही कटा है जो कहि ना कहि मेसर्स स्टर्लिंग कंपनी भ्रस्टाचार में लिप्त हैं, जिसकी जांच सूबे के मुख्यमंत्री के साथ साथ पावर कारपोरेशन के चैयरमेन से विद्युत मजदूर पंचायत करवाएगा, ताकि हकीकत पता चले की इस गरीब मजदूरों का पैसा कौन मार रहा है। यही नही जिले में मेन्टेन्स का कार्य करवा रही भारत इंटरप्राइजेज का भी शिकायत मुख्यमंत्री से करना है जो गरीब संविदाकर्मियों का पिछले चार महीने से किसी के दस महीने का अभी तक मानदेय नही दिया है और ना ही किसी का पीएफ एकाउंट किसी संविदा कर्मी को दिया। जो जांच का विषय है।

वही जिलामंत्री विजयशंकर राय ने बताया कि इन गरीब मजदूरों का शोषण कंपनी एव विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा मिलकर किया जा रहा है और सरकार मौन धारण की हुई है जो सही नही है। जबकि इन्ही मीटर रीडर, संविदाकर्मियों, कंप्यूटर ऑपरेटरों से विभाग का राजस्व आ रहा है। फिर भी इनलोगो का हक नही मिल रहा है। अधिकारी मौन साधे हुवे है लेकिन ये विद्युत मजदूर पंचायत इन संविदा एव निविदा कर्मियों के हक की लड़ाई लड़ेगा और न्याय दिलवाकर रहेगा। चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े किया जाएगा। आगे उन्होंने यह भी बताया कि अधीक्षण अभियंता से वार्ता हो रही है, अगर हमलोगों की मांग पूरी हो जाएगी तो ठीक नही तो आगे की रणनीति संगठन द्वारा बैठक करके किया जाएगा। धरने में मुख्य रूप से विजली विभाग के समस्त कर्मचारी सहित संविदा एव निविदा कर्मी मौजूद रहे।