15 अगस्त की तैयारियों को लेकर डीएम ने दिया अधिकारियों को निर्देश

गाजीपुर। जिलाधिकारी एमपी सिंह कीे अध्यक्षता मे बुधवार को जिला पंचायत सभागार मे 15 अगस्त के दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कराने एवं भव्य आयोजन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियो के साथ बैठक हुई। बैठक मे जिलाधिकारी ने 15 अगस्त को निकाली जाने वाली प्रभातफेरी, एवं अन्य आयोजित होने वाले कार्यक्रमो. की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होने बताया कि प्रातः 7 बजे से 7.45 बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी, जो नगर के विभिन्न क्षेत्रो होते हुए कलेक्ट्रेट पर समाप्त होगी। प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान होगा। तत्पश्चात स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियो/आश्रितो तथा शहीदो के परिजनो को सम्मानित किया जायेगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। नेहरू स्टेडियम गोराबाजार मे क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन किया जायेगा जिसका आयोजन क्रिड़ा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। उन्होने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो के अमृत सरोवरो, ग्राम सचिवालयों पर ध्वजारोहण तथा प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही जनपद के प्रत्येक शासकीय कार्यालयों पर तिरंगा फहराने एंव प्रकाश की व्यवस्था का निर्देश दिया। साथ ही 11 से 17 अगस्त तक सभी ऐतिहासिक इमारतो/शहीद स्थलो एवं उनके मूर्तियो पर तिरंगा, प्रकाश की व्यवस्था का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। 15 अगस्त के दिन कलेक्ट्रेट एवं राइफल क्लब मे सेल्फी प्वाइन्ट बनवाने का निर्देश नाजिर कलेक्ट्रेट को दिया। समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी अपने -अपने सम्बन्धित संचालित वृद्धाश्रम एवं अन्य केन्द्रो पर ध्वजारोहण एवं मिष्ठान वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करायेगे। इसी प्रकार जनपद के स्वास्थ्य उपकेन्द्रो, आंगनवाड़ी केन्द्रो पर भी ध्वजारोहण का निर्देश दिया। साथ ही नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतो के मलिन बस्तीयों मे साफ सफाई एवं ध्वजारोण कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं े समस्त अधिकारीगण एवं कार्यक्रम से सम्बन्धित समस्त पटल सहायक उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.