आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आईजी और एसपी ने की पुलिस लाइन की सफाई

गाजीपुर। देशभर में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आई. जी. वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी के0 सत्यनारायणा व पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन में गुरुवार को भारतवर्ष के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया। इस दौरान पुलिस लाइन में आईजी ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर सलामी ली गई। इसके पश्चात उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में श्रमदान कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालयों व लाइन परिसर में साफ सफाई व तिरंगा फहराने हेतु आजादी के इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाने हेतु प्रेरित किया।

के. सत्यनारायणा ने पुलिस लाइन स्थित पुलिस आवास में रह रहे पुलिस कर्मचारियों के आवास पर स्वंय तिरंगा लगाकर आमजन व पुलिस परिवार को तिरंगा झण्डा लगाने व आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़ चढकर प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव की ही एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से आमजन के दिलों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करने व देश के लिए प्रत्येक व्यक्ति में प्रेम जागरूक करना है और साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को पैदा करना है। जिससे देश का हर देशवासी अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा आगे खड़ा रहकर प्रतिभाग कर सके।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.