भव्य होगा 15 अगस्त का कार्यक्रम, डीएम ने किया निरीक्षण दिया निर्देश

बारिश होने की सम्भावना को देखते हुए राईफल क्लब के स्थान पर जलसा गार्डेन बबेडी में 15 अगस्त का कार्यक्रम होगा सम्पन्न।

गाजीपुर। आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह एवं ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम के आयोजन एवं 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस को भव्य रूप से मनाये जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी जोर-शोर पर चल रही है। जलसा गार्डेन बबेडी में ध्वजारोहरण से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्यता के साथ सम्पन्न  किया जायेगा। जिसमें राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष खाद्य सुरक्षा एंव औषधी प्रशासन विभाग के दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालु‘ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेगे। पूर्वान्ह 9 बजे जलसा गार्डेन बबेडी परिसर में मंत्री के द्वारा ध्वजारोहरण कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा। तत्श्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एंव उनके आश्रितो को सम्मानित किया जायेगा।  
जनपद में स्वतंत्रता दिवस को पूरी भव्यता के साथ मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी एम पी सिंह ने रविवार को कार्यक्रम स्थल जलसा गार्डेन बबेडी का स्थलीय निरीक्षण कर चल रही तैयारियो का जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा  निर्देश दिये। उन्होने बताया कि 15 अगस्त को पूरा देश स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ मनायेगा। ऐसे अवसर को और भी भव्यता देने के लिए जिला प्रशासन पिछले 10 दिनो से लगातार प्रयासरत है । उन्होने बताया कि इसी दौरान हम आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहे है। जनपद के नगर, क्षेत्र , गॉव , मुहल्ला मे जन-जन तक तिरंगा झण्डा वितरण का भी कार्य किया गया है तथा लोगो से 11 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरो पर  तिरंगा लगाने की अपील भी किया जा रहा है। उन्होने बताया कि कल का दिन हम लोगो के लिए ऐतिहासिक दिन है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक पूरे जनपद में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। ग्राम प्रधान एंव स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से  ग्राम पंचायत में पंचायत भवन एंव बनाये गये  अमृत सरोवरो पर भी झण्डारोहण का कार्यक्रम भव्य रूप से किया जायेगा। इसी क्रम में तहसील एवं ब्लाक स्तर पर भी झण्डारोहण कार्यक्रम पूरी भव्यता के साथ किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लालचन्द्र सरोज, , अपर मुख्य अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा, एवं अन्य अघिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.