भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला मौन जुलूस

जखनिया (गाज़ीपुर)।रविवार को भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर सायं काल बलिदान हुवे आजादी के मतवालो, वीर जवानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जखनिया बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा मौन जुलूस निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। देश की एकता एवं अखंडता के लिए दृढ़ संकल्प लिया गया। उक्त अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा हमारा तिरंगा एकता अखंडता और देश की विविधता में एकता की पहचान है। इसके लिए भारत देश के कितने रणबांकुरो ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। 14अगस्त विभाजन की चूक दिल और देश में गहरा ज़ख्म भर दिया जो भूले नहीं भूलता है। आज हमारा देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है मजबूती से उभर रहा है। उनके नेतृत्व में आराजकता खत्म हो रही है विदेशी ताकतें पस्त हो रही है। आज नरेंद्र मोदी की क्षमता और सूझबूझ की देन है की दो विधान दो निशान को खत्म करते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाया। आज देश का मुकुट कश्मीर आतंकवाद से मुक्त हो रहा है और जम्मू कश्मीर के कोने कोने में भारत का तिरंगा गर्व से लहरा रहा है। पूरा देश आज आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस अवसर पर दृढ़ संकल्पित है की अब किसी भी विभाजनकारी ताकतों को पनपने नहीं देंगे। हमसब एक है। मौन जुलूस जखनिया दक्षिण केबिन से शुरू होकर पूरे बाजार में भ्रमण करते हुए स्टेशन परिसर में स्थापित शहीद रामउग्रह पाण्डेय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर समाप्त हुआ। जुलूस में जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह,भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, दयाशंकर सिंह, महामंत्री धर्मवीर राजभर, पियूष सिंह, अशोक प्रधान, झुंना सिंह, नंदू गुप्ता, संतोष आर्मीमैन, उमाशंकर राजभर, अवधेश यति, सतेंद्र पासवान, शिव सिंह, मदन पाण्डेय, जुगनू श्रीवास्तव, रमाकांत राम सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.