सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पीजी कॉलेज में मना स्वतंत्रता दिवस

गाजीपुर। राजकीय महिला पीजी कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव के साथ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय की एनसीसी एवं प्रज्ञा रेंजर्स ने मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। प्राचार्य डॉ सविता भारद्वाज ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आजादी के पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। डॉ मनीष सोनकर ने आजादी के महत्व पर तथा राधेश्याम सिंह कार्यालय अधीक्षक ने अपना व्याख्यान दिया तथा डॉ पीयूष सिंह ने उच्च शिक्षा निदेशक के संदेश का वाचन किया। प्राचार्य डॉ सविता भारद्वाज ने छात्राओं को आजादी को सुरक्षित रखने एवं इसके महत्त्व को समझने का आह्वान किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ निरंजन कुमार एवं छायांकन मीडिया प्रभारी डॉ शिवकुमार ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर अकबर ए आजम की देखरेख में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें 20 से अधिक फलदार पेड़ महाविद्यालय में लगाए गए तथा 30 से अधिक छात्रों को अपने घरों में लगाने के लिए वितरित किया गया। अंत में छात्राओं को मिष्ठान भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात प्रज्ञा रेंजर टीम का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। रेंजर प्रभारी डॉ शिवकुमार के नेतृत्व में प्राचार्य ने जनपद, विश्वविद्यालय एवं प्रादेशिक समागम में विजेता छात्राओं को मेडल ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा जयति, सौम्या, अनुपमा, खुशबू, सोनालिका, आमना, कनीज, नीलम आदि को विशिष्ट रेंजर सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.