पूर्व प्रधानमंत्री पं अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई श्रद्धांजलि
गाजीपुर।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पं अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई।जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित गोष्ठी मे उनके पुण्य स्मृतियों को याद करके,उनके कृतित्व पर विचार व्यक्त की गई।
इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि देश के विकास और समाजिक के नैतिकता के लिए पं अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों की प्रासंगिकता सदैव बनी रहेगी।उन्होंने उनकी कविता काल के कपाल पढकर उनके दुरदर्शिता की सराहना की।जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह ने कहा पं अटल जी का व्यक्तित्व सरिता के समान था जो निरंतर प्रवाहित होता रहता था।उन्होंने कहा कि उनका मापदंड हर क्षेत्र मे चाहे राजनीति हो,चाहे साहित्य हो प्रवीण रहा है और उसी का आज परिणाम है, कि सभी दलों मे स्वच्छ और चरित्रवान नेताओं का अकाल है।
पूर्व जिलाध्यक्ष विजयशंकर राय ने उनका स्मरण कर अपनी श्रद्धांजलि मे कहा कि उनके वाणी, विचार और दर्शन मात्र से कार्यकर्ताओं मे उर्जा का संचार होता था।पूर्व विधायक कालीचरण राजभर ने लोकगीत गाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के पुनर्जागरण की नीवं पं अटल बिहारी बाजपेयी ने रखी।
गोष्ठी मे पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी और नगर के वार्ड संख्या 2 के वर्तमान सभासद मोहनपुरवा निवासी संजय कुमार के निधन पर दो मिनट का मौन रहकर उनके आत्मा के शान्ति कि प्रार्थना की गई।गोष्ठी को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल,गुलाम कादिर राईनी,शैलेश कुमार राम,मनोज बिंद, मनोज सिंह,हरेन्द्र यादव आदि ने विचार व्यक्त किया।श्रद्धांजलि देने वालों मे जिला महामन्त्री दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, अच्छेलाल गुप्ता,शशिकान्त शर्मा, सुरेश बिंद,दुर्गेश सिंह,विशाल चौरसिया, गोपाल राय,मयंक जायसवाल, दीपक सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।गोष्ठी का संचालन प्रवीण सिंह ने किया।





