सांसद के घर सहित चार जगह पर चल रहा हैं ईडी का छापा

ग़ाज़ीपुर में ईडी चल रही छापेमारी

गाजीपुर। जिले में बृहस्पतिवार की सुबह लखनऊ से आई परिवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने नगर के मिश्रबाजार, टाउन हाल के सराय गली, रौजा और मुहम्मदाबाद में छापेमारी चल रही है। मकान को सीआरपीएफ की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल टीम अभी मकानों को खंगाल रही है। कुछ भी बताने से इंकार किया जा रहा है।
सुबह करीब पांच बजे सीआरपीएफ के साथ पहुंची ईडी की टीम ने नगर में एक साथ मिश्रबाजार स्थित आभूषण व्यवसायी विक्रम अग्रहरी, खान ट्रेवल्स संचालक टाउन हाल के सराय गली निवासी मुस्ताक खां, रौजा स्थित व्यवसायी गणेश दत्त मिश्रा और मुहम्मदाबाद स्थिति गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के फाटक आवास पर छापेमारी चल रही है। इस दौरान मकान के प्रमुख दरवाजे से लेकर सड़क तक सीआरपीएफ का खड़ा पसरा है। फिलहाल छापेमारी जारी है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.