गाजीपुर। जिले के चर्चित समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर असलहों की फ़ोटो पोस्ट किए जाने की जानकारी होते ही विवेक कुमार सिंह शम्मी ने पुलिस विभाग के साइबर सेल को गुरुवार को लिखित शिकायत पत्र देते हुए आरोपी पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। मालूम हो कि सोशल मीडिया पर किसी अराजक तत्व द्वारा विवेक कुमार सिंह शम्मी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उस पर असलहों की फोटो पोस्ट करते हुए बिक्री किए जाने का मैसेज टाइप किया गया है और एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है।
इस विषय में चर्चित समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी ने साइबर सेल से शिकायत करते हुए कहा कि समाजसेवा और राजनीति के क्षेत्र में मेरी अच्छी पहचान है। पिछले नगर पालिका चुनाव में मिले 14000 वोटों से घबराकर संभवतः मेरी छवि धूमिल करने का यह निंदनीय कार्य किसी अराजक द्वारा किया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधि करने की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग पुलिस प्रशासन से की है।





