गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजधारी चौरसिया का स्थानांतरण हो जाने पर विदाई समारोह का आयोजन गुरुवार को पुलिस लाइन के मीटिंग हाल में किया गया।

एसपी रोहन पी बोत्रे ने एसपी ग्रामीण का माल्यार्पण करते हुए अंग वस्त्रम देकर विदाई दी।एसपी रोहन पी बोत्रे ने उनके सराहनीय कार्यों को याद कर उन्हें आगे भविष्य में ऐसे ही अपने कार्यों द्वारा पुलिस विभाग की सेवा करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी। अंत में एसपी ग्रामीण ने सम्मान के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किए।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सभी सर्किलों के सीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।






