डीएम और एमएलसी ने दी मृतक आश्रितों 4-4 लाख की आर्थिक मदद

गाजीपुर। जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की उपस्थिति में 31 अगस्त की शाम ग्राम अठहठा विकास खण्ड रेवतीपुर, तहसील सेवराई में एक बड़ी नॉव दुघर्टना हुई थी, जिसमें 2 व्यकित्यों को अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गयी थी। 5 व्यक्ति लापता हो गए थे। जिनकी डेड बाड़ी गोताखोरो एवं एन.डी.आर.एफ की टीम ने अगले दिन 1 सितम्बर को खोज कर निकाला। सबका पोस्टमार्टम कराने के उपरान्त गुरुवार की शाम को ही सबका सःसम्मान अन्त्येष्ठि क्रिया सम्पन्न की गई। जिसको लेकर राज्य सरकार की ओर से एमएलसी विशाल सिंह चंचल एवं जनप्रतिनिधियों के साथ जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को उन प्रभावित परिवारों को 4-4 लाख की आर्थिक मदद दी गई।

इसके अतिरिक्त जखनियॉ में कल सांयकाल आकाशीय बिजली गिरने से 3 अन्य लोगो की आकस्मिक मौत हो गई थी। उन तीनो शव का भी पोस्टमार्टम कराया गया। आज ही उन तीनो मृतको के आश्रितो को भी 4-4 लाख का चेक दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त मृतको के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनो से कहा कि अगर कोई भी समस्या, हो तो आप लोग जिला प्रशासन से सम्पर्क कर सकते है। चेक वितरण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा भानूप्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी रेवतीपुर, अठहठा ग्राम के प्रधान के साथ सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.