
गाजीपुर। अठहठा में बीते दिनों 31 अगस्त को हुए नाव दुर्घटना में मुख्य राजस्व अधिकारी को जांच अधिकारी बनाया गया है। इसको लेकर उन्होंने बताया है कि 31 अगस्त को तहसील सेवराई अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र अठहठा में नाव पलटने से 7 लोगों की हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जाचं किये जाने की कार्यवाही अधोहस्ताक्षरी द्वारा की जा रही है। उक्त के सम्बन्ध में जिस किसी व्यक्ति को मौखिक, लिखित एवं दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करना हों तो 7 सितम्बर तक के कार्य दिवस में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकता है।





