एमजेआरपी पब्लिक स्कूल में वार्षिक कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

गाज़ीपुर। महात्मा ज्योति राव फूले पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ ० कनुप्रिया ( असिस्टेण्ट प्रोफेसर कला संकाय बी ० एच ० यू ० वाराणसी ) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ ० शारदा सिंह के सामूहिक कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ । इस कला प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 12 वीं तक के छात्रों ने अपनी चित्रावलियों का प्रदर्शन किया । जिसमें कला व आर्ट एण्ड काफ्ट से संबंधित कलाकृतियों में भारतमाता , आतंकवाद , स्वच्छ भारत अभियान , आजादी का अमृत महोत्सव से संबंधित चित्रावली , एम्बोस पेंटिंग , बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ एवं सर्व शिक्षा अभियान आदि प्रदर्शित की गई । इस कला प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण मोनालिसा पेंटिंग रही । इस अवसर पर विद्यालय की सह प्रबंधक संध्या कुशवाहा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए इस भव्य आयोजन के लिए छात्रों एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि इस कला प्रदर्शनी में लगाई गई कलाकृतियों के माध्यम से समाज को सरलता से बदला जा सकता है । इस कलाकृतियों में जीवन की अभिव्यक्ति स्पष्ट झलकती है । विशिष्ट अतिथि डॉ शारदा सिंह ने कहा कि छात्रों की रूचि के आधार पर शिक्षा प्रदान कर उनका मानसिक विकास किया जा सकता है । इन कलाकृतियों में शिक्षा की पवित्रता दिखाई देती है । अतिथि के द्वारा राखी मेकिंग व मेहंदी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह कुशवाहा , डॉ ० सुभाष चन्द कुशवाहा , राजीव गुप्ता , अनिल सिंह कुशवाहा , धनलक्ष्मी वर्मा , संतोष मिश्रा , दिनकर सिंह , नरेन्द्र कुशवाहा , हरि कुशवाहा एवं अन्य शिक्षकगण व छात्र उपस्थित रहे । विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुशवाहा ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए इस आयोजन के लिए छात्रों एवं कला शिक्षकों के योगदान की सराहना की । कार्यक्रम का संचालन शैलेश सिंह ने किया ।







