स्थापित की जाएगी दुर्गा प्रतिमा, धूमधाम से मनेगा नवरात्र
गाजीपुर। दुर्गा पूजा समिति ददरीघाट कॉलोनी की बैठक रविवार को मंदिर परिसर में सर्वसम्मति से की गई। इस दौरान यह तय किया गया कि इस बार मंदिर परिसर में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी, साथी नवरात्र का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेश मिश्रा उर्फ सोनू, कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, संरक्षक संजीव सिंह बॉबी ने संयुक्त रूप से कही। बताया कि इस बार भी नवरात्र पूजन में कलश स्थापना को लेकर बंगाल से पुजारी बुलाए जाएंगे, जो वैदिक मंत्रों के बीच कलश स्थापना कर पूजन संपन्न करायेंगे। इसे लेकर पूजा समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से भरपूर सहयोग की अपेक्षा की गई है। इसके अलावा लोगों से भी सहयोग किए जाने का आग्रह किया गया है। बताया कि कोरोना की वजह से ददरीघाटी स्थित संकटमोचन मंदिर परिसर में दुर्गा प्रतिमा स्थापित नहीं की जा रही थीं, लेकिन इस बार सर्वसम्मति से प्रतिमा स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर सभासद कमलेश श्रीवास्तव, समीर पांडेय, सुशांत श्रीवास्तव, गोपाल, विश्वास, हरीश पांडेय, मनीष पांडेय, आत्मप्रकाश राय, अभिषेक राय बबुआ, प्रिय रोहित शर्मा, रांझा चौधरी, संध्या दुबे, पूनम श्रीवास्तव, उषा श्रीवास्तव, सोनी श्रीवास्तव, मनोरमा राय, मधु कोर मंदिर के पुजारी रघु पांडेय व समस्त दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।





