जखनिया। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, प्रमुख समाज सेवी प्रमोद वर्मा ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष अपना जन्मदिन वृक्षारोपण करके मनाया। उक्त अवसर पर प्रमोद वर्मा ने कहा वृक्ष धरा का गहना है। पृथ्वी की सुंदरता चारों तरफ हरियाली और फल फूल से लदे वृक्ष स्वच्छ प्रकृति से बढ़ती है। वृक्ष सांसो से लेकर दैनिक जीवन में हमेशा सहयोग करते रहते हैं। आज के आधुनिक युग में जिस प्रकार से जनसंख्या बढ़ रही है धरा पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाना नितांत आवश्यक है जिससे पर्यावरण शुद्ध रह सके। लोग अपने अनेकों उत्सव पर अनेक आयोजन करते हैं, मैं सभी से अपील करना चाहूंगा कि अपने ऐसे आयोजनों पर एक वृक्ष जरूर लगाएं जो उनके लिए जीवन पर्यंत काम आएगा। प्रमोद वर्मा के जन्मदिन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ईमेल के जरिए से शुभकामना संदेश कार्ड प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री जी के प्रति प्रमोद वर्मा ने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनको धन्यवाद और आभार प्रकट किया और कहां एक छोटे से छोटे कार्यकर्ता के लिए देश की आम जनता के लिए प्रधानमंत्री जी तत्पर रहते हैं और उनके सुख-दुख में उनका सहयोग हमेशा बना रहता है। उनके द्वारा भेजे गए शुभकामना सन्देश से अभिभूत हूँ। इस अवसर पर मन्डल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, महामंत्री पीयूष सिंह, धर्मेंद्र चौरसिया, विजय गुप्ता, प्रशांत सिंह, ओम प्रकाश दुबे, यशवंत चौहान, इंद्रेश राजभर, शिव शंकर चौहान, अजय विक्रम सिंह, मदन पांडेय, धर्मवीर राजभर, सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।






