विद्यार्थियों ने शिक्षक-जनों का सम्मान किया
गाजीपुर। स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे शिक्षक दिवस के दूसरे दिन मंगलवार को छात्रों ने प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों ने प्राचार्य प्रो. वी के राय तथा वरिष्ठ शिक्षक प्रो. राम नगीना सिंह यादव, प्रो. अवधेश नारायन राय, रामधारी राम, डॉ. विलोक सिंह, डॉ. कृष्णा नन्द चतुर्वेदी, सन्ने सिंह, डॉ. नितिन राय, डॉ. मधुसूदन मिश्र, डॉ. कंचन सिंह, संजय राय आदि शिक्षकों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। छात्रों के प्रतिनिधिमंडल मे गोविंद यादव, रवि प्रकाश यादव, सम्पूर्णानन्द यादव, अमित कुमार यादव, रोशन सिंह, मोनू यादव, अनिल यादव, दीपक कुमार, अभिषेक गौड़, मंजीत यादव, छोटू यादव, जैद सिद्दीकी, सैफ अली आदि शामिल थे। छात्रों ने सभी शिक्षकों को घड़ी और पेन देकर उनसे आशीर्वाद की कामना की। प्राचार्य प्रो. वी के राय ने छात्रों को आशीष-वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष रामधारी राम ने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण मे छात्रों ने शिक्षकों के साथ महाविद्यालय परिसर मे वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम का संयोजन, डॉ. देव प्रकाश राय, डॉ. वी के ओझा, डॉ. अभय कुमार मालवीय, तथा नित्यानन्द राय ने किया।





