गाजीपुर। वरिष्ठ कोषाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को जनपद के समस्त आहरण/वितरण अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विकास भवन के सभागार में एन0एस0डी0एल0 के अधिकारी अंकिक देसाई द्वारा एन0पी0एस0 से सम्बन्धित सभी समस्याओं एवं उनके निराकरण के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उमेश कुमार उपाध्याय, वश्रिष्ठ कोषाधिकारी एवं कोषागार के अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार, प्रज्ञान मणि, राहुल, दुर्गेश, संजीव, राजेश एवं जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारी प्रतिभाग किये।





