एसपी के हाथों मोबाईल फोन पाकर खिल उठे चेहरे

गाजीपुर। सर्विलांस सेल और क्राइम ब्रांच टीम ने खोए हुए कुल 51 मोबाईल फोन को गुरुवार को बरामद किया। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने जिला पंचायत हाल में प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सर्विलांस सेल/एस0ओ0जी0 टीम द्वारा जनपद में खोये हुए कुल 51अदद स्मार्ट फोन को बरामद किया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपए है।

बरामद मोबाइल फोन को पुलिस अधीक्षक ने उनके आवेदकों को सुपुर्द किया। बरामद मोबाईल फोन में आई फोन, इंफिनिक्स, रियलमी, वीवो, सैमसंग, रेडमी, ओप्पो, जियो लाइफ, वन प्लस, कार्बन एवं माइक्रोमैक्स शामिल रहे। मोबाईल बरामद करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक सुनील तिवारी, संजय कुमार पटेल, प्रेमशंकर सिंह, संजय सिंह रजावत, विनय यादव, शैलेंद्र यादव, सुजीत सिंह, संजय प्रसाद, दिनेश कुमार, सूरज सिंह, विकास श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, चंदनमणि त्रिपाठी, अजय प्रसाद, जयंत सिंह, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार, ओम प्रकाश सिंह शामिल रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.