थैंक गॉड का बायकॉट करेगा कायस्थ समाज

थैंक गॉड का बायकॉट करेगा कायस्थ समाज

ग़ाज़ीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक आवश्यक बैठक महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में के चंदन नगर स्थित आवास पर आयोजित हुई। इस बैठक में सभी देशवासियों से अजय देवगन द्वारा अभिनीत फिल्म थैंक गॉड का बायकॉट करने का अनुरोध किया गया। जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस फिल्म में का जो ट्रेलर जारी किया गया है उसमें हम सबके आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी को अत्याधुनिक वेशभूषा में दिखाकर उन्हें मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है।जो कायस्थ समाज को स्वीकार्य नहीं है। उनके द्वारा बोले गए डायलॉग भी अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अपमान पूरे हिंदू समाज का अपमान है। सम्पूर्ण चराचर सृष्टि के रचयिता परमपिता ब्रह्मा के मानसपुत्र , बुद्धि, ज्ञान और विवेक के दाता कायस्थों के सर्वेसर्वा भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अपमान केवल कायस्थों का ही नहीं पूरे हिंदू समाज का अपमान है। उन्होंने कहा कि हिंदू देवी देवताओं का अपमान करना, उन्हें बेढंगे तरीके से दिखाना मानो वालीवुड का शगल बन गया है। उन्होंने कहा कि जब तक थैंक गॉड फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य को काटा नहीं जायेगा और डायलॉग में परिवर्तन नहीं होगा तब तक थैंक गॉड फिल्म के साथ साथ बॉलीवुड का भी बहिष्कार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा । यदि फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटाया नहीं गया और डायलॉग में परिवर्तन नहीं किया गया तो कायस्थ महासभा आंदोलन करने को मजबूर होगी ।
इस बैठक में मुख्य रूप से चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, मोहन लाल श्रीवास्तव, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, अरुण सहाय, अनूप श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव , हिमांशु श्रीवास्तव,हर्ष आदि उपस्थित थे। इस बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष शैल श्रीवास्तव ने किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.