

गाजीपुर। गहमर थाने के अंतर्गत एक अज्ञात मुस्लिम युवक की ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिसकी शिनाख्त नहीं होने पर शव को कुँवर वीरेन्द्र सिंह ने पुलिस के सहयोग से मर्चरी रूम में रखवाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की। लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर बुधवार की रात अज्ञात शव का पोस्टमॉर्टम कराकर कुँवर वीरेन्द्र सिंह ने पुलिस के सहयोग से शव को विशेश्वरगंज स्थित बड़ा इमामबाड़ा कमेटी के सहयोग से इमामबाड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया। इस कार्य से लोगों ने वीरेंद्र को कहा कि सलाम है ऐसे नौजवान को जो इस मिट्टी में साथ रहकर इंसानियत का परिचय दिया है। इस नेक कार्य में विशेष योगदान अतीक अहमद राईनी व गुड्डू खान का रहा। इस दौरान मदरसा दिनिया से मौलाना सउदुल हसन साहब, मौलाना इफ्तिखार साहब, अशरफउल्लाह, शब्बीर राईन, शेरू खान, कमर अली, अभिषेक यादव आदि लोग मौजूद रहे।





