रेल संरक्षा आयुक्त ने दोहरीकरण का किया निरीक्षण

रेल संरक्षा आयुक्त ने दोहरीकरण का किया निरीक्षण
गाजीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अंतर्गत गाजीपुर सिटी-बलिया रेलवे स्टेशन के मध्य हो रहे दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने के उपरांत 15 सितंबर को उत्तर पूर्वी सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त मुहम्मद लतीफ खान ने विद्युतीकरण सहित नवनिर्मित दोहरी लाइन का निरीक्षण किया। रेल संरक्षा आयुक्त मुहम्मद लतीफ खान सबसे पहले अपनी स्पेशल ट्रेन से यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेलवे स्टेशन पर संस्थापित नए उपकरणों का गहन निरीक्षण किया। इसके साथ ही दोहरीकरण के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, इंटरलॉकिंग, स्टेशन वर्किंग रूल, स्टेशनपैनल, पावर डिस्ट्रीब्यूशन, प्लेटफार्म क्लीयरेंस, पॉइंट क्रासिंग, सिगनल, बर्थिंग ट्रैक, ओवर हेड ट्रैक्शन, सिग्नल ओवर लैप, फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प, यार्ड के समपार फाटक आदि की संरक्षा परखी। इसके उपरांत रेल संरक्षा आयुक्त मोटर ट्रॉली से युसूफपुर-गाजीपुर सिटी रेल खण्ड पर किमी सं 111/1-2 पर इंजीनियरिंग के स्विच एक्सटेंशन जॉइन्ट तथा किमी सं 111/9-10 पर स्थित समपार फाटक सं 9 का संरक्षा निरीक्षण किया और गेट मैन से विधुतीकृत सह दोहरीकृत रेल खण्ड में अपनाये जाने वाले संरक्षा ज्ञान को परखा। इसी क्रम में ट्राली निरीक्षण करते हुए वह आगे बढ़े और किमी सं 114/5-6 पर स्थित माइनर ब्रिज संख्या 62 पर निर्मित पुलिया व उसके फाउन्डेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने किमी सं 119/4-5 से 120/6-7 तक कर्वेचर सं 24 के इंडेन्ट पर रेल अभिकेन्द्रीय त्वरण और ओवर हेड ट्रैक्शन का मापन करते हुए किमी सं 120/6-7 पर समपार सं 5 स्पेशल पर पहुंचे। जहां OHE की ऊंचाई, बूम को गिराकर और उठाकर तथा बूम तथा ट्रैक की चौड़ाई, गेट मैन के टूल्स आदि का निरीक्षण कर संरक्षा परखी। इसके उपरांत रेल संरक्षा आयुक्त किमी सं 122/9-123 पर स्थित मेजर ब्रिज सं 66 पर दोहरीकृत लाइन हेतु निर्मित ब्रिज की जांच की। इसके बाद उन्होंने किमी सं 126/1-2 पर इंटर ब्लॉक हॉल्ट गाजीपुर घाट स्टेशन पर पहुंचे और दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के मानकों के अनुसार संरक्षा का निरीक्षण किया।

अपने निरीक्षण के दौरान सीआरएस ने यूसुफपुर से गाजीपुर सिटी ब्लॉक खण्ड पर लाइन फिटिंग्स पर ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की ऊंचाई, मानक के अनुरूप क्रॉसओवर लाइन विद्युत कर्षण लाइन फिटिंग्स, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की नई लाइन से मानक ऊंचाई, कर्वेचर, पुल-पुलियाओं का संरक्षा निरीक्षण किया। दोहरीकरण के अनुरूप समपार फाटकों, बूम लॉक व हाइट गेजों के संस्थापन सुनिश्चित किया। निरीक्षण के अंत में रेल संरक्षा आयुक्त ने सीआरएस स्पेशल ट्रेन से गाजीपुर सिटी से यूसुफपुर तक स्पीड ट्रॉयल भी किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण राजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय, मुख्य इंजीनियर/निर्माण अशुतोष मिश्रा,मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण श्री बी के यादव, मुख्य सिगनल इंजीनियर/निर्माण नीरज गुप्ता, उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण गौरव गुप्ता, उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण आई सी सुभाष, उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर आशुतोष पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आरएन सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक(सामान्य) एके सक्सेना, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी समेत मुख्यालय गोरखपुर,वाराणसी मंडल एवं निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.