एसडीओ के खिलाफ अधीक्षण अभियंता को सौंपा पत्रक, की मांग

विद्युतकर्मियो ने किया अधीक्षण अभियंता का घेराव

सादात एसडीओ को हटाने के लिए सौपा पत्रक

गाजीपुर। विद्युत मजदूर पंचायत के जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा एव मीटर रीडर संघ के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी ने मिलकर सादात एसडीओ आर0पी0 यादव के खिलाफ शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता को पत्रक सौपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष विनय तिवारी ने बताया कि पूर्व में सादात उपखंड के अंतर्गत जितने मीटर रीडर है उनलोगों को आये दिन एसडीओ द्वारा फोन के माध्यम से भद्दी भद्दी गाली देना, हाथ पैर तोड़वाने की धमकी देना एव फील्ड में चोरी से चल रहे कनेक्शनधारियों से पैसा वसूल कर देना इनके लिए आम बात हो गया है। कहा कि आये दिन उस क्षेत्र के रीडरों पर नाजायज दबाव बनाकर आर्थिक एव मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और इनके मनमाफिक कार्य न करने पर गाली गलौज के साथ कार्य से हटाने की भी धमकी प्रतिदिन दी जा रही है, जिससे उस क्षेत्र के सुपरवाईजर अमृत रॉज मिश्रा सहित सभी मीटर रीडर विद्युत मजदूर पंचायत के जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता को पत्रक देते हुवे दबंग एसडीओ के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुवे हटाने की मांग किया, ताकि उस क्षेत्र में भयमुक्त होकर स्वेच्छा पूर्वक मीटर रीडर फील्ड में बिलिंग सही से कर सके। पत्रक देने में मीटर रीडर विशाल यादव, ओम प्रकाश यादव, दिनेश यादव, हीरा यादव, दीपक यादव, अंबरीश तिवारी, धर्मेंद्र आशुतोष, कमलेश, श्रवन अजय, संजय, राम निवास, बरुन राय, मनोहर यादव, सुनील यादव, रमेश एवं राकेश चौबे उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.