
गाजीपुर। यातायात पुलिस लगातार बाइक पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट का प्रयोग करने के लिए जागरूक कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने नगर के विशेश्वरगंज, लंका, भुटहियाटाड़, रौजा तिराहा सहित अन्य स्थानों पर जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान बाइक सवार जिन दो व्यक्तियों पर पुलिस की नजर पड़ी, उन्हें रोका। इस दौरान उन्हें बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से अब बाइक चालक के अलावा पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है।

इसलिए हर हाल में बाइक पर पीछे बैठने वाला व्यक्ति भी हेलमेट का प्रयोग करें। ऐसे न करने की दशा में चालान के साथ ही अन्य कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कई बाइक सवार ऐसे भी मिले, जिस पर चालक के साथ ही पीछे बैठने वाले व्यक्ति ने हेलमेट लगाया था, पुलिस ने ऐसे लोगों की सराहना करते हुए नियम का पालन करने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही पुलिस ने चारपहिया वाहन चालकों को भी जागरूक करते हुए बताया कि चालक के साथ ही वाहन सवार अन्य व्यक्ति को भी सीट बेल्ट लगाना अनिर्वाय है। नियम का पालन करने की अपील किया। इस संबंध में यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से अब बाइक चालक के अलावा पीछे पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए लोगों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चालक के अलावा बाइक पर पीछे बैठने वाला व्यक्ति के सिर पर यदि हेलमेट नहीं होगा और चारपिहिया वाहन में चालक के अलावा बगल में बैठने वाला व्यक्ति बिना सीट बेल्ट लगाए बैठे पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी तय है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि यदि चालान से बचना है तो ट्रैफिक रुल तोड़ने से बचे। नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करें।





