अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे दीपक व नगमा


जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ियों में खुशी का माहौल
गाजीपुर। नेपाल के पोखरा में वर्ल्ड ताइक्वांडो द्वारा आयोजित 21 से 25 सितंबर तक होने वाली जी-2 अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गाजीपुर से सीनियर वर्ग में रौज़ा स्थित खोवा मंडी की नगमा परवीन व जूनियर वर्ग में जमलापुर स्थित लोटन इमली के दीपक वर्मा दमखम दिखाएंगे।
डिस्ट्रिक्ट गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के जिला सचिव विपिन सिंह यादव ने बताया कि नगमा व दीपक काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं कई प्रतियोगिताओं में इन्होंने जिले का नाम रोशन किया है। जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ियों में काफी हर्ष का माहौल है। उन्होंने बताया कि यह दोनों खिलाड़ी रौज़ा स्थित वंश ताइक्वांडो अकैडमी में प्रशिक्षण लेते हैं। इस प्रतियोगिता में भारत सहित मेजबान नेपाल, मलेशिया, ईरान, श्रीलंका, थाईलैंड, कजाकिस्तान, कोरिया, पाकिस्तान आदि देश लेंगे हिस्सा। संघ के अध्यक्ष व तकनीकी निदेशक अलाउद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, कोषाध्यक्ष सरफराज खान, अनुज मिश्रा, ताईक्वांडो कोच मनोज कुमार, विजय कमला साहनी, सत्यदेव पांडे, अजय शर्मा, रवि कुमार व चित्रांश राय ने शुभकामनाएं दी।





