

गाजीपुर। जिलाधिकारी एम.पी. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रोहन पी0 बोत्रे ने शनिवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंदियों एवं उनके बैरकों की सघन तलाशी ली गई। वहां मौजूद कैदियों से उनके स्वास्थ्य, साफ-सफाई, खाने-पीने के बारे में पूछताछ की, इसके बाद अस्पताल, मेस इत्यादि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ली गई तलाशी में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु प्राप्त नही हुयी। डीएम और एसपी ने जेल की व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।





